सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों सर्वश्रीविमल कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ई एण्ड एम), ई एण्ड एम विभाग; राजेश कुमार, उप-प्रबंधक (वित्त), वित्त विभाग; हिरनमोय पालित, कार्यालय अधीक्षक(ए-1), कर्मचारी स्थापना विभाग; राम प्रवेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक, एसडी एवं सीएसआर विभाग; अरूण कुमार, सहायक सुपर वाईजर (ट्रांसपोर्ट), सुरक्षा एवं बचाव विभाग; सरोज उरांव, सफाई कर्मचारी, नगर प्रशासन विभागतथा केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर सेडॉ. कुमारी उमा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी; श्रीमती मृदुला कुमारी, मुख्य प्रबंधक (स्टोर फार्मा); शिव शंकर प्रसाद जायसवाल, वरीय लिपिक; श्री नंदलाल राम, सफाई मेट/जमादार कोआज सीसीएल परिवार की ओर से सीसीएल मुख्यालयमें ‘’सम्मान समारोह’’का आयोजन कर भावभीनी विदाईदी गई। पूरे सीसीएल से जनवरी माह में 194 कर्मी सेवानिवृत हुये जिन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय रांची में आयोजित सम्मान समारोह में सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने अपने संबोधन में सीसीएल परिवार की ओरसे उपस्थित वरिष्ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया और कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि यह कंपनी आपकी है और आपको कभी भी हमारी जरूरत महसूस हो तो हमें निसंदेह याद करें हम आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंन सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
निदेशक (वित्त) श्री के.आर. वासुदेवन ने कहा कि माह का यह अंतिम दिन हम सभी के लिए बहुत कष्टदायी लगता है जब कंपनी के अनुभवी एवं अमूल्य रत्न हमें छोड़कर सेवानिवृत हो जाते हैं। आप सभी के द्वारा दिये गये सुझावों एवं परामर्श पर मंथन करते हुये कंपनी के हित में उसे अपनाया जायेगा जिससे निरंतर विकास की गति बना रहे।
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. गोमस्ता ने अपने संबोधन में सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुये उनके सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
अवसर विशेष पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने अपने विचार रखे, साथ ही कंपनी के उत्तरोत्तर विकास की कामना की तथा कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। अवसर विशेष पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये सेवानिवृत्त कर्मियों को रिटायरमेंट बेनिफिट भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षएवं सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालनएवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण)श्रीमती रेखा पाण्डेय ने किया। सम्मान समारोह को सफल बनाने में कल्याण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।