मरकच्चों (कोडरमा): नवलशाही थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित डगरनवां पंचायत भवन के समीप कुआं निर्माण के लिए मिट्टी निकाली गई थी ईस दौरान ढ़िबरा अंश देखे जाने के बाद शनिवार को माइका चुनने गए बच्चो के ऊपर मिट्टी का मलबा गिरने लगा, उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।मृतकों की पहचान 14 वर्षीय दिनेश तुरी और 12 वर्षीय अरुण तुरी के रूप में की गई है। घायल मां सबिया देवी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार घटना से प्रभावित परिवार डगरनवां के रहनेवाले हैं। यहां एक मशीन से कुआं निर्माण के लिए मिट्टी कटिग का कार्य कराया गया था। मिट्टी काटकर मशीन वापस चली गई। मिट्टी में माइका का अंश देख मां सबिया देवी पति छोटी तुरी अपने दोनों बच्चों के साथ 15 फीट गहरे कुआं में जाकर माइका के टुकड़े चुन रही थीं। इसी दौरान ऊपर का मिट्टी वापस कुएं में धंस गया और गड्ढे में माइका चुन रहे दोनों किशोर व उसकी मां उसमें दब गई। घटना के बाद घायल मां के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी संजीव कुमार, इंस्पेक्टर निरंजन उरांव, थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन, परिजन इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। काफी समझाने पर बाद में पुलिस ने देर शाम को दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। खबर लिखे जाने तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी । घटना से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...