सीसीएल मुख्यालय सहित सभी कमांड क्षेत्रों में 73 वां गणतंत्र दिवस सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये
हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। दरभंगा हाउस, रांची स्थित सीसीएल के मुख्यालय में सीएमडी,
सीसीएल श्री पी.एम. प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
और शुभकामनाएं दी।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री एस.के. सिन्हा और विभिन्न विभागों
के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, कर्मी एवं अन्य सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे। अवसर
विशेष पर समृद्धि, शांति एवं प्रगति के प्रतीक स्वरूप तीन रंगो वाले गुब्बारे को मुख्य अतिथि, श्री पी.एम.
प्रसाद तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये।
अपने संबोधन में श्री पी.एम. प्रसाद ने शहीदों एवं संविधान के निर्माताओं को नमन करते हुये कहा कि इस वर्ष
हम सभी आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भी मना रहे हैं। कोरोना महामारी
के बावजूद हमारा देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमने जहां एक ओर केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर
एवं रामगढ़ सहित सीएचसी टंडवा में ‘पीएसए ऑक्सीजन प्लांट’ को स्थापित कर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को
भी मजबूत किया वहीं दूसरी ओर झारखंड के 05 जिलों में स्थित कंपनी के 09 केन्द्रों पर हमनें 02 लाख से
भी अधिक कर्मियों उनके परिवारजन, ठेकाकर्मी सहित आमजन को कोविड टीकाकरण किया।
श्री प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अपने कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत अपने सभी हितधारकों के समावेशी
विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में 17 जनवरी को अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं रामगढ़
जिला प्रशासन के साथ 22 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया जिसके अन्तर्गत रामगढ़ में 50 हजार बच्चों
के लिए प्रतिदिन भोजन बनाने की क्षमता वाले सेन्ट्रलाइज्ड किचन स्थापित किया जाएगा। यह भोजन जिले
के 586 सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मिल प्रोग्राम के तहत दिया जाएगा। इसी तरह सीसीएल के
विभिन्न कमांड क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जिलों में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू करने हेतु पहल किये जा
रहे हैं उदाहरणस्वरूप : कमाण्ड एरिया में कोविड-19 से अपने माता या पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा
हेतु स्कॉलरशिप स्कीम; 140 परियोजना प्रभावित युवकों को एचएमवी ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं लाइसेंस की
व्यवस्था; 5.5 करोड़ रूपये की लागत से टंडवा में एचएमवी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर; 1.05 करोड़ रूपये की
लागत से रांची तथा लातेहार में 15 मॉडल लेबर रूम; 15 लाख रूपये की लागत से रांची एवं हटिया रेलवे
स्टेशन में 11 बॉटल क्रशिंग मशीन; 53 लाख रूपये की लागत से 120 सरकारी स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन
वेंडिंग मशीन एवं सिमडेगा में हॉकी खिलाड़ियों हेतु हॉकी ग्राउंडों को प्रकाशवान बनाने एवं अन्य विकास कार्य के
लिए 99 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सभी को बताया कि कोल इंडिया द्वारा स्थापना
दिवस समारोह में जनकल्याण एवं समाज के समावेशी विकास में उल्लेखनिय कार्य हेतु ‘बेस्ट अवार्ड ऑन
सीएसआर’ से पुरस्कृत किया गया है।
सीसीएल ने पावर सेक्टर को 42.8 मिलयन टन कोयले की आपूर्ति की जो पिछले वर्ष के तुलना में 28%
अधिक है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेक लोडिंग में 23% की वृद्धि दर्ज की है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना
में इस वर्ष हम लगभग 8 रेक प्रतिदिन अधिक लोड कर रहे हैं। सीसीएल इस वर्ष के अपने लक्ष्य को प्राप्त
करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 31 दिसम्बर तक कोयला उत्पादन में 7.5% और कोयला प्रेषण में 13% की
वृद्धि दर्ज की है।
सीसीएल देश की उर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है और पूरी क्षमता के साथ अपना
कार्य कर रहे हैं। इस दिशा में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, कोल इंडिया के निदेशकगण, श्रमिक
प्रतिनिधिगण एवं स्टेकहोल्डर्स का भी सराहनीय सहयोग मिलता आ रहा है।
केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर में भी सीएमएस डॉ. डी.के.एल. चौहान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
सी.सी.एल. के राजेन्द्र नगर कॉलोनी तथा जवाहर नगर कॉलोनी में भी प्रत्येकवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।