गोमो। मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण इकाई के तहत वी आर पी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन तोपचांची के चितरपुर में समपन्न हुआ l जिसमे धनबाद जिले के बी आर पी, भी आर पी, एवम बी आर पी – एस डी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया l जहां सभी प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए सोशल ऑडिट यूनिट के राज्य कार्यक्रम समन्वयक गुरजीत सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण एक ऐसा मंच है जहां हम सभी एक नई संचार के साथ काम करना प्रारम्भ करते हैं। ये एक सतत प्रक्रिया है जो हमेशा चलते रहना चाहये l उन्होंने काम मे आने वाली नई चुनौतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सभी प्रतिभागियों की कमियों और अच्छाईयों का बोध कराया l उसके बाद विस्तार से सामाजिक अंकेक्षण की नई रणनीतियों से अवगत कराया l जिला स्रोत व्यक्ति परवेज़ खान और आकाश कुमार सिंह ने मनरेगा के नवाचार को विस्तार पूर्वक बताया l उसके पश्चात , रिपोर्ट लेखन , साक्ष्य संकलन ,सत्यापन के तरीके और अंकेक्षण की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन परीक्षा भी लिया गया l प्रशिक्षण अवधि में बी आर पी, एफ सी सुनील कुमार गोराई ,आकाश कुमार सिंह , शिवशंकर दसौंधी, बैजनाथ महतो ने सहयोग किया l
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...