मदैय डीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

goverment program in gomo panchyat
गोमो। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तोपचांची प्रखंड के मदेय डीह पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंचल अधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के द्वारा तमाम सरकारी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जहां सभी ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत निष्पादन सहित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।
 मौके पर मदेय डीह पंचायत की निवासी ठाकुर बीबी, कुलसुम, सरिता देवी सहित कई ग्रामीणों से मुखिया चंद्रावती देवी के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में पूछने पर ग्रामीणों ने कहा की मुखिया जी बहुत अच्छी हैं। हम सभी लोगों का काम बिना परेशान किए कर देती हैं। हम लोगों को आवास, राशन, पेंशन, कंबल, आदि मिला है। मुखिया द्वारा गांव में सड़क नाली आवास लाईट पानी की व्यवस्था आदि बहुत सारे विकास के कार्य किए गए हैं। हम लोग उनके काम से खुश रहते हैं।
 वह पंचायत के सभी लोगों का काम खुशी से करती हैं। मुखिया पति उमापति साव भी बहुत अच्छे और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनके घर जाने पर भी हम लोगों को सम्मान मिलता है।
 हम लोगों को मुखिया जी से कोई शिकायत नहीं है।
 प्रोग्राम में अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख अतहर नवाज खान, मुखिया चंद्रावती देवी, उमा पति साव, सांसद प्रतिनिधि निरंजन मंडल, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment