सवांददाता
पाकुड़:-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर में सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 62 वर्षीया नाटी कद के मफुदन बीबी ने व्हेल चेयर को लेकर एसडीओ पंकज कुमार साव समक्ष गुहार लगाया,और वहीं दूसरी बृद्ध महिला 40 वर्षीय मिना चौबे जो कि पेंसन व राशन कार्ड हेतु बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के सामने गुहार लगाई। इसको लेकर एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई कराने का निर्देश बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी को दिया। वृद्ध महिला की ऊँचाई काफी कम रहने को लेकर तुरन्त कुर्सी उपलब्ध कराकर शिविर के सामने बैठाया गया। शिविर में एसडीओ ने धान अधिप्राप्ति , बागवानी , पशुपालन आदि को लेकर विस्तृत जानकारी दिया। बीडीओ ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। वही शिविर में आवास को लेकर 900 लोगो ने आवेदन जमा किया। पेंशन 70 , सुकन्या योजना 21 , विकलांग तीन , मातृ वंदना सात , जॉब कार्ड 45 , पशुपालन 13 , राशन कार्ड को लेकर छह लोगों ने शिविर में आवेदन जमा किया। वही फूलों झानो योजना के तहत तालामय हांसदा , मईबीटी किस्कु , संझली किस्कु , मरांगमई मुर्मू व मुन्नी हेम्ब्रम को 10-10 हजार का चेक दिया गया। इसके अलावे लक्ष्मी आजीविका समूह , दीपक आजीविका , अफसाना आजीविका व सेवा आजीविका को दो-दो लाख का ऋण स्वरूप चेक का वितरण किया गया। शिविर में विद्यालय निकट स्थित मैदान की अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ से शिकायत किया। इस मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार , आपूर्ति पदाधिकारी राम कुमार साहा , अशोक भगत , अब्दुल गनी , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम , बीपीओ अजित टुडू आदि उपस्थित थे।