राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है और कहा कि कोविड-19 से मारे गये लोगों के परिवारों को आर्थिक मुआवजा मिले पत्र में उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की नकामी का जिर्क करते हुए मांग की है कि राज्य सरकार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी में अपनी हिस्से का 1 लाख रूपया मुआवजा राशि का भुगतान करें ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा था कि सरकार को कोविड-19 के कारण जान गवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रूपये का मुआवजा देना होगा। इसके लिए उनकी पार्टी केन्द्र सरकार पर दबाव बनायेगी क्योंकि केन्द्र की सरकार कार्पोरेटर घरानों को वित्तीय मदद देने वाली है और कोविड-19 से मरे हुए लोगों के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं।
राजेश ठाकुर ने कहा कि केंन्द्र ने बीते 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि वह कोविड से प्रभावित लोगों के परिवारों को 4 लाख रूपये देने में असमर्थ है केन्द्र केवल 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दे सकता हैं केन्द्र का तर्क है कि उसके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है राजेश ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद है कि ईधन की बढ़ी कीमतों पर केन्द्र सरकार का वसूलना जारी रखती है अपने बड़े कॉरपोरेट्स घरानों को वित्तीय मदद देने में भी वह पीछे नहीं रहती है पर देश के जरूरतमंदों को जरूरी राहत से जरूर वंचित रखना चाहती है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि नेशलन डिजास्टन मैनेजमेंट अथॉरिटी में केन्द्र और राज्य की भागीदारी क्रमश 75 और 25 प्रतिशत होती है ऐसे में कोविड से मरे लोगों के परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने में केन्द्र का हिस्सा 3 लाख और राज्य का 1 लाख बनता है एक कल्याणकारी राज्य के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम जरूरत एवं संकट में पड़े अपने नागरिको को मदद दे राज्य सरकार से कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि 4 लाख रूपये की मुआवजा राशि में राज्य अपने हिस्से का 1 लाख रूपये का भुगतान करें इससे पीड़ित लोगों को आर्थिक मुआवजा देने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जा सकेगा।