News Agency : पानी के लिए धनबाद कोयलांचल में आम लोगों का लड़ना-झगड़ना अब आम बात हो गई है। लड़ाई में आए दिन खून भी बह रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गोधर छह नंबर में खून बहा। करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पांच घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।गोधर half dozen नंबर में पानी को लेकर दो गुटों में गुरुवार दोपहर जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा है। पहले पक्ष के नंदलाल पासवान, उनकी पत्नी गीता देवी, पुत्री ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के पवन सिंह, राहुल कुमार सिंह का भी पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।जख्मी लोगों ने बताया कि मोहल्ले में माडा द्वारा जलापूर्ति की जाती है। नल हर एक दिन बाद खुलता है, ऐसे में पानी के लिए गैलन, बाल्टी की लाइन लगाई जाती है। गुरुवार को भी पानी के लिए लाइन लगाई जा रही थी, इस बीच पवन सिंह और नंदलाल पासवान के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी, डंडा, रॉड चलने लगे जिसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को पीएमसीएच भेजा। इस मामले को लेकर गोधर छह नंबर में तनाव है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...