News Agency : लोकसभा चुनाव के नतीजों का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। डेढ़ महीने की लंबी मतदान प्रक्रिया के बाद आज 542 सीटों पर मतगणना हो रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। ऐसे में बीजेपी के खेमें में अभी से जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस चौकन्नी हो गई है। दिल्ली बीजेपी ने जश्न की तैयारियों के लिए ग्यारह किलो मोती चुर के लड्डू , 16.5 किलो क्रीम, 16.5 किलो चीनी और 22 किलो आटे और 12 कुक का ऑर्डर दिया है। बंगाली पेस्टी शॉप 10 किलो लड्डू केक बनाने में व्यस्त है। ये ऑर्डर दिल्ली बीजेपी ने दिए हैं।
बंगाली पेस्टी शॉप दिल्ली के मालिक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हम दो बजे तक ये ऑर्डर डिलीवर करने है। 54 साल के अग्रवाल ने बताया कि आधे किलो केक का एक नमूना दिल्ली बीजेपी के डिया सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी को मंगलवार को भेजा गया था और इसके बाद हमें ये ऑर्डर मिला। अग्रवाल ने कहा कि केक की कीमत 900 रुपये प्रति किलोग्राम है। हालांकि बुधवार को दीन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में व्यस्ता देखी गई। भाजपा के शानदार हेडक्वार्टर में रिजल्ट की तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को यहां आने की उम्मीद है। बुधवार को अमित शाह ने यहां एक बैठक की।
एक पंडाल में समाचार चैनलों के लिए के लिए स्टूडियो को सेटअप तैयार किया गया है। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के लिए चाय-पान की व्यवस्था की जा रही है। बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा कि हमें कार्यकर्ताओं और समर्थकों का पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों को कार्यालय में लाने के लिए कल फोन आया। जश्न का माहौल होगा। लेकिन हेडक्वार्टर में समय से पहले जश्न नहीं होगा। हम यहां लड्डू नहीं बना रहे हैं।