News Agency : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 1987 में जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो उस समय वह ten दिन के लिए छुट्टियां मनाने के लिए गए थे, इस दौरान उन्होंने आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक इस छुट्टी के दौरान आईएनएस विराट का भी इस्तेमाल किया गया था।
दरअसल राजीव गांधी 1987 में नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए अपने पूरे परिवार और मित्रों के साथ एक द्वीप पर गए थे, जिसमे अमिताभ बच्चन का भी पूरा परिवार शामिल था। यह द्वीप कोचीन से तकरीबन 465 किलोमीटर दूर लक्षद्वीप के पास स्थित है। इसका नाम बंगाराम है। यहां पर विदेशी नागरिकों के आने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होती है। इस द्वीप के बारे में तत्कालीन पुलिस चीफ पीएन अग्रवाल ने बताया कि यह ऐसा द्वीप है जहां की भौगोलिक स्थिति बेहद खूबसूरत है।
हालांकि उस दौरान भी राजीव गांधी ने इस छुट्टी को मीडिया के सामने नहीं आने देने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन बावजूद इसके लोगों को इसकी जानकारी मिल गई। राजीव गांधी अपने खास मित्रों के साथ एक हेलीकॉप्टर के साथ उड़ान भरी थी और इस द्वीप पर पहुंचे थे। इस छुट्टी में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के भी चार खास दोस्त, सोनिया गांधी की बहन, बहनोई, उनकी बेटी और सोनिया गांधी की मां, भाई और मामा भी शामिल हुए थे। इस छुट्टी में इसके अलावा राजीव गांधी के बेहद करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके तीनों बच्चे, भाई अजिताभ और उनकी बेटी भी शामिल थीं। ये सभी लोग thirty दिसंबर को यहां पर छुट्टी मनाने के लिए गए थे।
इस दौरान जब अमिताभ बच्चन का हेलीकॉप्टर ईंधन भराने के लिए कावारत्ती द्वीपर उतरा तो इसकी तस्वीर को इंडियन एक्सप्रेस के फोटोग्राफर ने क्लिक कर ली और यह सबके सामने आ गया कि अमिताभ बच्चन छुट्टियां मनाकर आ रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन इससे काफी नाराज हुए और उन्होंने फोटोग्राफर को चेतावनी भी दी थी, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी।
इस छुट्टी के दौरान भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस विराट भी गांधी परिवार के साथ गया था। इसके इस्तेमाल पर सवाल खड़े हुए थे, इसे पूरे ten दिन के लिए अरब सागर में तैनात किया गया था। गांधी परिवार की इस छुट्टी को लेकर उस वक्त भी काफी चर्चा हुई थी। इसी छुट्टी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर निशाना साधा था।