News Agency : देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, ये तय होने में अब केवल sixteen दिन का समय बचा है। twenty three मई को 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही देश की सियासी तस्वीर फाइनल हो जाएगी। हालांकि twenty three मई से पहले ही देश के सियासी मौसम में कई बड़े और चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं बदलावों के बीच गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े और मुखर समर्थक माने जाने वाले जफर सरेशवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। जफर सरेशवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे हैं।
पीएम मोदी के बड़े समर्थकों में शुमार जफर सरेशवाला ने राहुल गांधी की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी जनता को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और आने वाला टाइम राहुल गांधी का है। जफर सरेशवाला ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जहां जो हकदार है, वहां उसे क्रेडिट दिया जाना चाहिए। जिस तरीके से वह जनता से संवाद कर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके ट्वीट्स को जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, उससे स्पष्ट तौर पर नजर आता है कि आने वाला टाइम राहुल गांधी का है।’ जफर सरेशवाला के इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जफर सरेशवाला ने कहा कि उन्होंने केवल राहुल गांधी की तारीफ की है, 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर कोई इशारा नहीं किया है। सरेशवाला ने कहा, ‘अगर आपका दुश्मन कुछ अच्छा करता है, तो उसकी भी तारीफ की जानी चाहिए… हम सिर्फ राजनीतिक विरोधी हैं कोई दुश्मन नहीं…। मैंने केवल उनकी तारीफ की है, मैं चुनाव के नतीजों के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं।’ जफर सरेशवाला ने आगे कहा, ‘2014 के लोकसभा चुनाव में मैं काफी सक्रिय था। राहुल गांधी उस वक्त कहीं नहीं थे… क्या कोई इस बात से इनकार कर सकता है कि 2014 की तुलना में इस समय राहुल गांधी की जनसभाओं में ज्यादा लोग आ रहे हैं।’
गुजरात के दिग्गज बिजनेसमैन और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर रहे जफर सरेशवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी की बॉडी लैंग्वेज में अब एक बदलाव आया है। पांच साल पहले वो इतने प्रभावी नहीं दिखते थे। जिस तरह से वो अब लोगों से बात कर रहे हैं, वो 2014 में क्या थे और अब वह क्या है, यही वो अंतर है। राहुल गांधी ने काफी दूरी तय की है।’ हालांकि जफर सरेशवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैलियों से राहुल गांधी का अभी भी कोई मुकाबला नहीं है। राहुल गांधी के मुकाबले पीएम मोदी और अमित शाह अभी भी काफी आगे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में हमेशा खड़ा रहूंगा, लेकिन अगर राहुल गांधी कुछ अच्छा कर रहे हैं तो हमारे अंदर उनकी तारीफ करने की भी क्षमता होनी चाहिए।’