News Agency : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता वारिस कुरैश ने कहा की भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता परतुल शाहदेव के द्वारा रविवार को चर्चो के साप्ताहिक प्रार्थना के समय चुनाव आयोग से विडियो रिकॉर्डिंग या सी. सी. टीवी से निगरानी की मांग बिल्कुल अनैतिक एंव गैर-संवैधानीक है।
परतुल शाहदेव का ये बयान हताशा का परिचायक है क्योंकि भाजपाई को पता है कि भाजपा खुटी बहुत बुरी तरह से हार रही है इसलिए ये बयान बौखलाहट मे किसी समुदाय विशेष के धर्म स्थल पर टार्गेट किया जा राहा है जो बिल्कुल गलत है इसके लिए परतुल शाहदेव को इस समुदाय से माॅफी मांगना चाहिए. भाजपाई को ये बात कहने का कोई नैतिक हक नही है क्योंकि ये भाजपा वाले ही धर्म के नाम पर वोट मांगते है।
उसको ये हक किसने दिया है कि ये दुसरे समुदाय के भाजपाई से पुछकर वोट मारेंगे,ये लोकतंत्र का पर्व है ये पर्व सभी को मनाने के हक है और साथ ही साथ इस त्योहार के माध्यम से अच्छे संसद चुनने के लिए जब चौक, चौराहे, गली, मुहल्ला, स्कूल, कॉलेज मे चर्चा हो सकती है तो चर्च मे क्यों नही। खुटी की जनता मन बना चुकी है कि इस बार खुटी से भाजपा का संसद नही जीतेगा क्योंकि जितना टांडव खुंटी मे पथलगड़ी के नाम भाजपा की केन्द्र एंव राज्य की रघुवर सरकार ने किया है.
उसी का जवाब देने के लिए खुंटी की जनता तैयार बैठी है और ये तो देश की जनता का संवैधानिक अधिकार है कि वे किस पार्टी या व्यक्ति को वोट डाले, किसी को भय दिखाकर कर वोट किसी दुसरे को वोट देने के लिए बाध्य नही किया जा सकता है .