हर महिला अपनी ब्यूटी को निखारना पसंद करती हैं। चेहरे को साफ़ रखने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स को ट्राई करने से लेकर घरेलू नुस्खों को अपनाने तक कई तरीके अपनाती है| परन्तु गर्मियों के दिनों में तेज धूप के कारण त्वचा काली व फीकी पड़ने लगती है| ऐसे में एक्ने और दाग-धब्बे की समस्या बढ़ जाती है| इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खों को अपनाना बेहद फायदेमंद हो सकता है| नीबू, दूध, विटामिन ई आदि का इस्तेमाल करने से दाग को दूर किया जा सकता है| अगर आप भी अपने चेहरे के काले धब्बों से परेशान हैं तो यह नुस्खे अपना सकती हैं –
नीबू
दाग धब्बों को दूर करने के लिए नींबू लगाना बहुत फायदेमंद है। सिट्रिक एसिड और विटामिन सी की मात्रा नींबू में भरपूर होती है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स को आसानी से दूर किया जा सकता है| नीबू के रस की कुछ मात्रा लें और फिर उसमें कुछ मात्रा पानी की डाल लें| अब इस मिश्रण को रुई के सहारे चेहरे पर अप्लाई करें| करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
विटामिन ई ऑयल
स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए विटामिन ई ऑयल को लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्टिडेंट पाए जाते हैं| विटामिन ई आयल को लगाने से एजिंग की समस्या से निजात पाया जा सकता है| इसको लगाने के लिए कुछ बूंदे विटामिन ई ऑयल की लें और उसे उंगली से डार्क स्पॉट पर लगा लें। फर्क नज़र आएगा|
आलू
विटामिन बी6, विटामिन सी, पोटैशियम, जिंक, फासफोरस, मिनरल्स की मात्रा आलू में अधिक होती है| स्किन पर इसको लगाने से दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है| आलू को लगाने के लिए इसकी स्लाइस को काट लें और फिर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
बटरमिल्क
बटरलमिल्क चेहरे को खूबसूरत बनाने में बहुत लाभदायक होता है। लैक्टिक एसिड से भरपूर बटरमिल्क स्किन के डेड स्किन सेल्स को हटाने में बहुत कारगर होता है। इसको लगाने के लिए टमाटर के साथ मिक्स कर लें और फिर चेहरे पर लगाएं । ऐसा करने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स दूर हो जाएंगे।