News Agency : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा पर उनके पति और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को जहर देने की साजिश रचने का आरोप लगाया जिसे भाजपा ने निराधार बताकर खारिज कर दिया। राबड़ी देवी ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार लालूजी को अस्पताल में जहर देकर मारना चाहती है। अगर केंद्र सरकार, बिहार और झारखंड की राज्य सरकारें उन्हें मारना चाहती हैं, लालू प्रसाद के पूरे परिवार को मारना चाहती हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उनकी तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
राबड़ी देवी के आरोपों पर बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरोप बेबुनियाद और बेतुके हैं और लालू प्रसाद के जीवन पर कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के दो दौर के बाद लालू प्रसाद नहीं बल्कि राजद की राजनीति खतरे में है। महागठबंधन पूरी तरह साफ हो जाएगा।’’ आनंद ने कहा कि प्रसाद को पूरी तरह सुरक्षा और पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं दी गयी हैं।
उन्होंने कहा कि लालू का परिवार अगर सोचता है कि उनके वैध अधिकारों का हनन हो रहा है तो वे अदालत जा सकते हैं। उच्चतम न्यायालय ने ten अप्रैल को करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामलों में राजद अध्यक्ष की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।