शिवसेना के सीनियर नेता और सांसद संजय राउत ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा से कहा है कि बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे कन्हैया को किसी भी हाल में जीतने से रोकना है। संजय राउत ने कहा कि सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार किसी भी हालत में हारने चाहिएं, अगर इसके लिए भाजपा को ईवीएम में छेड़छाड़ करनी पड़े तो वो इससे भी पीछे ना हटे और ईवीएम में गड़बड़ कर कन्हैया कुमार को हराए।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक लेख में संजय राउत ने कहा है कि कन्हैया जैसे लोग जहर की बोतल हैं, इनकी जीत देश के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह के सामने जहर की बोतल कन्हैया के जीतने का मतलब इस देश के संविधान की हार होगी।
सीपीआई के कन्हैया कुमार के सामने बेगूसराय सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन चुनाव लड़ रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया का नाम तीन साल पहले युनिवर्सिटी में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी में आया था। जिस पर उनके खिलाफ केस भी चल रहा है। इस मामले को लेकर वो अक्सर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के निशाने पर आते रहे हैं।
शिवसेना सांसद ने भाजपा से कन्हैया कुमार की हार सुनिश्चित करने को कहा है लेकिन बेगूसराय से कैंडिडेट घोषित होने के बाद उनको समर्थन भी मिला है। फिल्मों से जुड़े जावेद अख्तर और शबाना आजमी कन्हैया के समर्थन में प्रचार की बात कह चुके हैं। वहीं गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी लगातार उनके प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कन्हैया के पक्ष में प्रचार की बात कह चुके हैं।