बिहार की शिवहर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस की नेत्री लवली आनंद ने बगावत का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब वे यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. लवली आनंद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि आनन्द मोहन और उन्हें कमतर आंकना महागठबंधन को भारी पड़ेगा. लवली आनंद ने आरोप लगाया कि खरीद-फरोख्त की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला है. बता दें कि महागठबंधन में आज जो सीटों का एलान किया गया है इसके तहत ये सीट आरजेडी के खाते में गई है. लवली आनंद की हाल ही में कांग्रेस में वापसी हुई थी और ऐसा कहा जा रहा था कि वे शिवहर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
लवली आनंद ने कहा, ”हम और हमारे समर्थक हतप्रभ और निराश हैं. समर्थकों में निराशा और आक्रोश को देखते हुए शिवहर से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी. मेरे साथ जो विश्वासघात किया गया है इसका असर शिवहर के साथ-साथ बिहार के कई संसदीय क्षेत्रों में भी महागठबंधन को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जल्द ही महागठबंधन के खिलाफ बिगुल फुकूंगी.”
लवली आनन्द के हवाले से इस बात की जानकरी फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रदेश प्रवक्ता पवन राठौर ने दी. पवन राठौर ने बताया कि 31 मार्च को सहरसा में फ्रेंड्स ऑफ आनन्द का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगामी 2 से 6 अप्रैल के बीच लगातार लवली आनंद शिवहर संसदीय क्षेत्र में समर्थकों के बीच रायशुमारी कर नामांकन दाखिल करने की घोषणा करेंगी. उनके समर्थकों ने भी आग्रह किया है कि वे शिवहर से चुनाव लड़कर शिवहर में ‘कमल’ को मुरझाने और ‘लालटेन’ को बुझाने का काम करें.