बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट कल

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म। शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। पहली बार मार्च माह में इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट निकाला जा रहा है। बिहार बोर्ड के अनुसार तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। ये रिजल्‍ट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया जाएगा, जहां से पूरे बिहार के लोग इसे देख सकते हैं। 

बिहार ​बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक प्रभाग में शनिवार यानी 30 मार्च को इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष के अलावा शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन भी रहेंगे। 

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इसके पहले कई वर्षों से इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई में जारी किया जाता रहा है। बोर्ड ने इस बार समय पर रिजल्ट निकालने की बात कही थी और शनिवार को बिहार बोर्ड की घोषणा से यह सही साबित हो रहा है। बोर्ड के अनुसार इस बार महज 44 दिनों में ही इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। 

बता दें कि इस साल इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक हुई थी। वहीं प्रायोगिक परीक्षा जनवरी में होम सेंटर पर हुई थी। इसके साथ ही इस बार इंटर की परीक्षा में लगभग 13 लाख ने अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्‍यांकन दो मार्च से शुरू हुआ था और रिकॉर्ड समय में इसे पूरा कर लिया गया।  

Related posts

Leave a Comment