सपना चौधरी की मां ने भी कहा था-कांग्रेस में शामिल हुई बेटी

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के झूठ का पर्दाफाश 20 घंटे के अंदर ही हो गया। दोपहर 3:25 बजे सपना चौधरी ने मीडिया के सामने आकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया, जबकि अढ़ाई घंट पहले ही यानि रविवार दोपहर 12:49 बजे अमर उजाला से बातचीत में सपना चौधरी की मां नीलम ने कहा था कि सपना मथुरा से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगी।

सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से इनकार के बाद चर्चा है कि चूंकि कांग्रेस ने सपना को मथुरा से टिकट नहीं दिया इसलिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से ही इनकार कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह सपना कांग्रेस पर टिकट देने का दबाव बना रही हैं। सोशल मीडिया में इसकी भी चर्चा रही कि सपना ने किसी दबाव में कांग्रेस में शामिल होने से इनकार किया है। अब सच क्या है इसे सपना और कांग्रेस ही बता सकते हैं। 

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भले ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से इंकार कर रही हों, लेकिन पार्टी नेता इसकी पुष्टि कर रहे हैं। सपना चौधरी के साथ-साथ उनकी बहन शिवानी चौधरी ने भी शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के कैंप कार्यालय पर जाकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। साहिबाबाद के रहने वाले और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री नरेंद्र राठी की मौजूदगी में सपना ने खुद ज्वाइनिंग फार्म भरा था। 

सपना का कहना था कि मैंने कांग्रेस नहीं ज्वाइन की है, न ही भविष्य में कांग्रेस में शामिल होने वाली हूं। कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार भी नहीं करूंगी। मेरे बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। कांग्रेस में शामिल होने के पुराने फोटो मीडिया में वायरल किये जा रहे हैं। मेरा ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है। मैंने राजब्बर से कोई मुलाकात नहीं की है। हां, मैं प्रियंका गांधी से मिली थी। वह एक अच्छी महिला हैं। 

नरेंद्र राठी का कहना है कि सपना चौधरी अब कांग्रेस ज्वाइन करने की बात से क्यों इंकार कर रही है, उनकी समझ से परे हैं। मथुरा से लोकसभा टिकट कटने से नाराज होने की चर्चाओं पर नरेंद्र राठी का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि वह टिकट की दावेदार थीं या नहीं, यह हाईकमान का फैसला होता है। सपना चौधरी क्या भाजपा में शामिल हो गई हैं या आगे होंगी’ के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा है कि यह आने वाला समय बताएगा।

Related posts

Leave a Comment