उम्मीदवारों की लिस्ट में रामटहल और कड़िया मुंडा फसे

लोकसभा चुनाव में झारखंड के प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडे भी शामिल हुए. इस बैठक में झारखंड में 13 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ. चुनाव समिति के सदस्यों ने प्रदेश में उम्मीदवारों के नाम पर अपने सुझाव दिए हैं.

भाजपा झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार करके हमलोगों ने केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप दिया है. प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक दो-तीन सीटों को लेकर मामला अभी साफ नही हुआ है. रांची और खूंटी की लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है. साथ ही आगे की रणनीति बनाने के लिए दो दिन बाद फिर से बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हो सकती  है.


Related posts

Leave a Comment