ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा. मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा और दर्शकों की एंट्री के लिए स्टेडियम के गेट सुबह 10.30 से खोल दिये जाएंगे. मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अपने होम ग्राउंड पर संभवत: अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें जीत का तोहफा देने के इरादे से उतरेगी. सीरीज के दो मैचों को भारत जीत चुका है. रांची के मैच को जीतकर कोहली की सेना सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में अपना खाता खोलने के लिए मैदान में उतरेगी.
दर्शकों को धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का इंतजार है. हालांकि रांची में अबतक उनका बल्ला खामोश ही रहा है. गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान धोनी ने लंबे-लंबे छक्के लगाये. ऐसे में रांचीवासियों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अपने माही की धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.
अब तक भारतीय टीम ने इस मैदान 4 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत, एक में हार मिली है. जबकि इसी मैदान पर 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, केएल राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और रिषभ पंत.
ऑस्ट्रेलिया:एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाय रिचर्डसन, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाई, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एलेक्स कैरी, नाथन लायन और जेसन बेहरेनडोर्फ.