गोमो। रथ यात्रा के बाद साेमवार काे 99 काेयलांचल सिटी धनबाद में उल्टा रथ खींचा गया। इस दाैरान पूरे साेसायटी में रथ काे महिलाएं व बच्चाें ने रस्सी से खींचकर भ्रमण कराया। इस दाैरान पूरे साेसायटी में जय जगन्नाथ के जयकारे गूंजते रहे।भगवान जगन्नाथ सोमवार को रथ पर सवार होकर अपने बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर से वापस मंदिर लौट आए हैं। इसे उल्टा रथ भी क्षेत्र में कहा जाता है। इस अवसर पर भी रथ को खींचने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। जय जगन्नाथ के नारे से क्षेत्र गूंज रहा था। कोयलांचल सिटी में उल्टा रथ पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। मौसी घर से भगवान जगन्नाथ के वापस मंदिर लौटने की खुशी में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उल्टा रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा एवं बलभद्र के भव्य एवं विशाल रथ में सवार कर मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर ले जाया गया। इस दौरान सोसायटी के हरिहर पात्रा, चारू बाला पात्रा, आनंदा बाला, अरूप पात्रा, ममता पात्रा, श्रृणा पात्रा, एमॉन पात्रा सहित दर्जनों महिलाएं, बच्चे व अन्य लोग मौजूद थे।
Related posts
-
लोकसभा चुनाव के संबंध में वोटर कार्ड, वोटर हेल्पलाइन एप की तकनीकी जानकारी दी गई।
गोमो। 15 अप्रैल सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के उपस्थिति में साइन टेक आईटीआई तकनीकी संस्थान... -
दीप नारायण सिंह की उपस्थिति में जदयू लटानी पंचायत कमिटी का गठन
गोमो। पूर्वी टुंडी में 16 नवंबर को लटानी नया प्रार्थमिक विद्यालय में जदयू पार्टी की एक...