99 कोयलांचल सिटी में जॉली छाबड़ा और अदिति के भक्ति गीतों पर झूम उठे श्रोता

मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहा है विष्णु महायज्ञ

गोमो। धनबाद के 99 कोयलांचल सिटी के मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर चल रहे विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन जॉली छाबड़ा और अदिति तिवारी के भक्ति गीतों पर जमकर श्रद्धालु झूमे। जागरण की शुरुआत माता के ज्योत जलाकर हुई जिसे यजमान सरोज कुमार और अन्य लोग कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए।कार्यक्रम की शुरुआत जॉली छाबड़ा ने गणेश वंदना से शुरू की। इसके बाद बेटा बुलाए मैया दौड़ी चले, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे गीत प्रस्तुत किए। वहीं अदिति तिवारी ने सजा दो घर को गुलशन sa हंसे राम आए है, और चारो दूल्हा में बड़का कमाल जैसे गीत प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। राहुल विश्वकर्मा ने भी भोजपुरी भक्ति गीत प्रस्तुत किया। वही जॉली छाबड़ा के द्वारा गाए गीत पति चाहिए राम की तरह, बेटा चाहिए श्रवण की तरह, देवर चाहिए लक्ष्मण की तरह, भक्त चाहिए हनुमान की तरह, पत्नी चाहिए सावित्री की तरह और भाई हो कृष्ण की तरह गया तो सारे श्रोता भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर नन्हीं सी बच्ची गुरुमेहर छाबड़ा के द्वारा ऐ गिरी नंदनी पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सबको मोहित लिया।

Related posts

Leave a Comment