विशेष संवाददाता द्वारा
पटना. पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कॉलोनी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ तबाह हो चुका था. अग्निशमन की टीम ने आग बुझाने के बाद तलाशी ली तो एक ही परिवार के सातों लोगों के शव बुरी तरह से जले मिले. अगलगी की घटना में मारे गए सभी लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के बाघोपुर गांव के रहने वाले थे. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि इससे पहले हैदराबाद और एलुरु (आंध्र प्रदेश) में आग लगने की घटना में बिहार के कई मजदूर मारे गए थे.
जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह भीषण घटना लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कॉलोनी में हुई. जब आग लगी उस वक्त झोपड़ी में परिवार के सभी सात सदस्य मौजूद थे. मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे. सुरेश कुमार यहां कबाड़ का काम करते थे. उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. सुरेश कुमार के साथ उनकी 52 साल की पत्नी अरुणा देवी, 15 साल की बेटी राखी, 10 साल की मनीषा, 8 साल की गीता, 5 साल की चंदा और 2 साल के बेटे सन्नी की इस हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में सुरेश के बड़े बेटे राजेश की जान बच गई है. वह रात को अपने दोस्त के घर चला गया था.