एक्सआईएसएस का 61वां दीक्षांत समारोह 26 मई को

शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
रांची:जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची का 61वां दीक्षांत समारोह 26 मई की शाम 4:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसमें बैच 2020-2022 के 295 स्नातक छात्र पीजीडीएम प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीईओ और एमडी व संस्थान के पूर्व छात्र आशीष कुमार श्रीवास्तव होंगे। कार्यक्रम मनरेसा हाउस कैंपस में फादर हरमन रैशचर्ट मेमोरियल ऑडिटोरियम में होगा।

समारोह में बैच 2020-22 के सभी कार्यक्रमों के शीर्ष रैंक धारकों को क्रमशः 12 स्वर्ण, 9 रजत, 5 कांस्य पदक और 3 को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 30 छात्रों को संस्थागत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इनमें फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप एससी/एसटी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए, फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों के लिए और फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप सभी श्रेणियों के छात्रों के समग्र प्रदर्शन के लिए शामिल है। समारोह में छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता और पूर्व-छात्र भी भाग लेंगे। इसका प्रसारण संस्थान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment