रिपोर्ट के अनुसार मायावती की मदद से बनेगी मोदी सरकार

रिपोर्ट के अनुसार मायावती की मदद से बनेगी मोदी सरकार

News Agency : देश में six दौर के चुनाव हो चुके हैं और अब सिर्फ 60 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिससे गैर-बीजेपी सरकार बनाने की विपक्षी मुहिम को बहुत बड़ा धक्का लग सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी (BJP) या एनडीए (NDA) को भी पूरा बहुमत मिलने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके पास इतनी सीटें आ सकती हैं, जहां मायावती (Mayawati) जैसी नेताओं की मदद से वह एक बार फिर दिल्ली गद्दी हथिया सकता है।एंबिट कैपिटल (Ambit Capital ) की रिपोर्ट पर भरोसा करें, तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है, जिसके चलते उसके लिए 190 से 210 सीटों से ज्यादा जीत पाना बहुत मुश्किल है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी (UP) में बहुजन समाज पार्टी (BSP),समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का जो गठबंधन (Alliance) हुआ है, उससे बीजेपी (BJP)और एनडीए (NDA) की टोटल टैली बहुत ज्यादा घट सकती है। एंबिट कैपिटल (Ambit Capital) के लिए रितिका मानकर मुखर्जी ( Ritika Mankar Mukherjee) और सुमित शेखर (Sumit Shekhar) ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) को 220 से 240 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।एंबिट कैपिटल (Ambit Capital ) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को जबर्दस्त नुकसान हो सकता है। संस्था ने यूपी के गोरखपुर के कुछ राजनीतिज्ञों, छोटे कारोबारियों और शिक्षाविदों से बातचीत के आधार पर दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन के पास 40 से 50 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं, जिसके कारण बीजेपी 30 या 35 सीटों से अधिक सीटें नहीं जीत सकती।

Related posts

Leave a Comment