
विशेष संवाददाता द्वारा
भिलाई : छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपये की ठगी की गई. आरोपियों ने युवक को नियुक्ति पत्र भी दिया. जिसकी जांच करने पर वह फर्जी निकला. जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में की।
नौकरी के नाम पर ऐसे हुई ठगी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने घटना के बारे में बताया. डागेश्वर कुमार बघेल (32 वर्ष) निवासी सेक्टर-5 भिलाई का रहने वाला है. 27 अप्रैल को युवक ने भिलाई नगर थाने में अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. डागेश्वर कुमार बघेल ने बताया- सामाजिक गतिविधियों में जाने के दौरान उसकी जान पहचान सुमीत गायकवाड़ और दीपक गायकवाड़ से हुई. अप्रैल 2022 में सुमीत और दीपक ने उसे विश्वास में लिया और उसकी बहनों को छत्तीसगढ़ बीज निगम और एसआई के पद पर सीधी भर्ती कराने का झांसा दिया. इसके लिए दो बार में 5 लाख रुपये लिए. काफी समय बीतने के बाद दबाव बनाने पर उसने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित परिवार को जब ठगी के बारे में पता चला तो पहले उन्होंने दोनों आरोपियों से रुपये वापस मांगे. जिस पर दोनों आरोपी टालते रहे. इसके बाद डागेश्वर कुमार बघेल ने मामले की रिपोर्ट भिलाई नगर थाने में की।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार : ठगी के इस मामले में भिलाई पुलिस ने धारा 318(4), 338, 336 (3), 340 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।
मरोदा सेक्टर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी : बता दें कि दोनों आरोपी सुमीत कुमार गायकवाड़ व दीपक गायकवाड़ मरोदा सेक्टर के रहने वाले हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
“दो अलग अलग विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये लिया गया है जिसमें बीज निगम में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख और सब इंस्पेक्टर भर्ती के नाम पर दो लाख रुपये लिया गया. फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया. दो आरोपियों को जेल भेजा गया है।”
-सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक