
क्राइम संवाददाता
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में रविवार को दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. दोनों को गलत जानकारी देकर कथित तौर पर मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं. उनका नाम इफ्तिखार शेख (29) और अर्निश शेख (25) है. दोनों के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) है. वे वर्तमान में जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडतराई गांव में रह रहे थे।
पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार : रायगढ़ जिले में अवैध विदेशियों की पहचान के लिए की गई कार्रवाई के दौरान रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि इफ्तिखार और अर्निश याकूब, शेख नामक व्यक्ति के घर पर रह रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस शेख के घर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कार्रवाई : रायपुर पुलिस ने बताया कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि अर्निश और इफ्तिखार ने संबंधित अधिकारियों को गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी से मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल किए थे. उन्हें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 199 (घोषणा में दिया गया झूठा बयान जो कानून के अनुसार साक्ष्य के रूप में स्वीकार करने योग्य है), 200 (ऐसी घोषणा को सच के रूप में इस्तेमाल करना, जबकि वह झूठी है), 419 (छद्मवेश धारण करके धोखाधड़ी के लिए दंड), 467 (मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई उस दिन की गई, जिस दिन भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के अल्पकालिक वीजा धारकों की 12 श्रेणियों के लिए बाहर निकलने की समय सीमा समाप्त हो गई. भारत सरकार ने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने की घोषणा की थी।