कतरास कांड संख्या -373/24 में दीप नारायण सिंह को अग्रिम जमानत मिली।

दीप नारायण सिंह ने कहा,झुठे मुकदमें के बल पर मुझे रोक पाना नामुमकिन है,मैं गरीबों का हक के लिए लड़ता रहूंगा गोमो। 13 मार्च 2025 को जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह को धनबाद न्यायालय से कतरास थाना कांड सं-372/24 में अग्रिम जमानत मिला गया। विदित हो कि पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद डिविजन में रेल चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। निचितपुर से गोमो तक चर रहे चौड़ीकरण कार्य में विस्थापित एवं प्रभावित रैयतों को काम मिले,इस विषय को लेकर झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति…

Read More