गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार में स्थित है,वहीं 16 उपस्वास्थ्य केंद्र है.वर्तमान में तोपचांची मुख्यालय में क्षेत्रीय अस्पताल निरमाधीन है.जीतपुर गोमो में स्वर्गीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल जो लगभग 26 करोड़ की लागत से बना है.रोआम अस्पताल,तोपचांची चौक पर क्षेत्रीय अस्पताल 3.47 करोड़, जबकि रामाकुंडा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन लगभग 6 करोड़ के राशि से निर्माधीन है. इस तरह तातंरी,आसनासिंहा, रोआम,मदैयडीह जैसे कई पंचायतो में नया भवन उपस्वास्थ्य केंद्र के बनाए…
Read More