अवैध बालू लदा 2 ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स ने शनिवार को महुदा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा 2 ट्रैक्टर जब्त किया है। साथ ही महुदा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा ने बताया कि आज 11:00 बजे पूर्वाहन खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, खान निरीक्षक श्री सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध महुदा थाना में औचक जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में भुरुंगिया ग्राम के पास बोकारो धनबाद मुख्य पथ पर आ रहे दो बालू लदे ट्रैक्टरों, जिसका निबंधन संख्या, डाला संख्या, इंजन संख्या एवं चेचिस संख्या अस्पष्ट पाया गया, को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा गया। दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर वाहन मालिकों, वाहन चालको, वाहन पर लदे बालू खनिज एवं इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत महुदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related posts

Leave a Comment