विकाश कुमार कान्हाचट्टी
प्रखंड के चारु गांव में बुधवार को निर्माणधीन पुल के गड्ढे में गिरने एक युवक की मौत हो गई, युवक ग्राम चारु निवासी मुन्ना दांगी के पुत्र रिशु कुमार उम्र(14) वर्ष है, रिशु बुधवार की सुबह अपने दोस्तो के साथ चारु नदी पर निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में नहाने गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, दोस्तो द्वारा हल्ला करने पर गांव वालो ने गढ्ढे में खोज बिन करने लगे दो घंटे के कड़ी मसकत के बाद सव को निकाला गया, वही कान्हा चट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार स्वास्थ्य कारणों से प्रखंड मुख्यालय से दूर होने के वावजूद भी पूरे घटना पर टेलीफोनिक माध्यम से पल पल की खबर लेते दिखे और अंचल से एक टीम को घटना स्थल पर तुरंत भेज दिए थे। वही मौके पर राजपुर पुलिस भी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया, ग्रामीणों का आरोप है की पुल निर्माण कंपनी के संवेदक की लापरवाही की वजह से ऐसी घटना घटी है,संवेदक द्वारा पुल निर्माण के लिए नदी में गढ्डा खोद कर छोड़ दिया गया है, गाढ़े में काफी गहरा पानी जमा होने की वजह से ऐसी घटना घटी आगे भी बड़ी घटना होने की संभावना है, पुल का निर्माण कार्य केआईपीएल कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है,बकचुमा मोड़ से हउआग मोड़ तक कराए जा रहे उक्त निर्माणधीन पुल सड़क निर्माण कार्य के बीच चारु में अवस्थित है