पाकुड़
गणेश झा
पाकुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी एचपी जनार्दनन ने अपने कार्यालय कक्ष में 13 आरक्षी को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति कर रैंक प्रदान किया।
एसपी समेत मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बारी बारी से सभी सिपाहियों के कंधे पर एक स्टार लगाकर प्रमोशन दिया है।एसपी जनार्दनन ने कहा कि पदोन्नति के साथ अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।एसपी ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त भागीदारी बहुत महत्व रखती है।
उन्होंने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां जिस थाने में भी आपकी ड्यूटी लगे आमजन के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें।प्रमोशन की किए गए पाकुड़ जिलाबल के साक्षर आरक्षी से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर नवप्रोन्नत हुए आरक्षी 314 मृत्युंजय कुमार,महिला आरक्षी 194 मीना कुमारी, आरक्षी 56 भूदेव यादव, आरक्षी 347 प्रदीप कुमार, आरक्षी 346 संजय कु पासवान, आरक्षी 111 जय शंकर राम, आरक्षी 359 मुकेश कुमार,आरक्षी 126 आशीष कुमार राम, आरक्षी 45 राधेश्याम रजक, आरक्षी 356 मनोज कुमार साह, आरक्षी 317 अवधेश कुमार यादव, आरक्षी 60 शुभजीत कुमार व आरक्षी 26 भीम रजक शामिल है।