News Agency : आने वाले दो दिनों के अंदर मौसम का मिजाज बदल सकता है, एजेंसी स्काइमेट (skymet weather) ने अगले दो दिनों में Delhi-NCR समेत कई राज्यों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई है, एजेंसी के मुताबिक 10 मई से दिल्ली-एनसीआर समेत, महाराष्ट्र, असम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘येलो वार्निंग’ जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 मई को तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई थी, विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के समतल व कम पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरने के साथ, तेज बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। हिमाचल में लगातार तीन दिन (10 मई से 13 मई) तक बारिश होने का अनुमान है, हिमाचल के बिगड़े मौसम का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ेगा, जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर में भी तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका हैं।