हथियार रखने के आरोप में खिलाड़ी अजय सिंह और पत्नी एंजेला को 5 साल की सजा

प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले में पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह और उनकी पत्नी एंजेला सिंह को बोकारो कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है. दोनों पर दस हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है. एंजेला सिंह भी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रह चुकी हैं.

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने पति- पत्नी को अलग- अलग धाराओं में यह सजा सुनायी है. इससे पहले कोर्ट ने पांच अप्रैल को दोनों को इस मामले में दोषी करार दिया था. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उससे पहले झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत पर दोनों जेल से बाहर थे.

बता दें कि 15 फरवरी 2018 को अजय सिंह के बोकारो सेक्टर-9 स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस को उनके घर से प्रतिबंधित और गैर प्रतिबंधित हथियार मिले थे. इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने पत्नी एंजेला सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अजय सिंह फरार हो गये थे. बाद में पुलिस के दबाव के कारण अजय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

Related posts

Leave a Comment