सीएम रघुवर दास ने की घोषणा,शहीद विजय सोरेंग के परिवार को दस लाख और सरकारी नौकरी मिलेगी

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा अटैक के शहीद विजय सोरेंग के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को दस लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री रघुवरदास ने यह घोषणा ट्वीट कर दी. 

रघुवर दास ने ट्‌वीट कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की और इस हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत गुमला के विजय सोरेंग को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्‌वीट में कहा, इस कायराना हमले का देश करारा जवाब देगा. दुख की इस घड़ी में हम सभी शहीद विजय के परिवार के साथ खड़े हैं.

रघुवर दास ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने के फैसले का स्वागत किया है. विजय सोरेंग बसिया के फरसामा गांव के रहने वाले थे. स्व बिजय सोरेंग सीआरपीएफ की 82 बटालियन के जवान थे.

Related posts

Leave a Comment