विजय सिन्हा,
देवघरः उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आगामी दिनांक 26.02.2019 को शिवलोक परिसर में आयोजित होने वाले लोन मेला-सह-परिसम्पति वितरण के तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बैंक के अधिकारियों व उपस्थित प्रतिनिधियो को निदेशित किया कि मेला में सभी बैंक अपना-अपना स्टाॅल लगाना सुनिश्चित करेंगें और प्रयास करे कि स्टाॅल के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगें। इसके अलावे उन्होंने देवघर जिला अंतर्गत कुल 133 बैंकों के ब्रांचों की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। साथ हीं आगामी लोन मेला हेतु ग्रामीण व शहरी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग लोन मेला का लाभ उठा सके और लोगों को आसानी से लोन मिल सके। बैठक के दौरान उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निदेशित किया कि लंबित पड़े सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करे एवं प्रयास करे कि पी0एम0ई0जी0पी0 के तहत सभी लंबित मामलों को निपटारा भी जल्द करे। इसके अलावे उन्होंने लोन मेले के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं के साथ वैसे जरूरतमंद लोगों को लोन दिया जाय। बैंक अधिकारी व कर्मचारी इससे जुड़े सभी कागजात व फाॅर्म को भरना सुनिश्चित करेंगें। साथ हीं लाभुकों को लोन संबंधित औपचारिकताएं के साथ अन्य जानकारी साझा करेंगें। बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार देश के युवाओं को स्वावलंबन बनाना और रोजगार देना है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा कई लाभकारी योजना यही कार्य कर रही है। यह योजना देश के अल्प आय व मध्यम आय वर्ग के साथ-साथ बेराजगार नौजवानों के लिए स्वरोजगार, स्वावलंबन व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए है। इसके अलावे शीशु लोन, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास, बुनकर, गौपालन, मत्स्य पालन, मछली पालन आदि योजनाओं के लाभुकों को भी लोन मिले, इस बात का ध्यान रखा जाय। इस दौरान उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निदेशित किया कि ऋण से संबंधित जो भी लक्ष्य उन्हें दिये गए है, वो उन्हें तय समयसीमा में पूरा कर ले। इसके अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को निदेशित किया कि वैसे लाभुक जो लोन लेने के बाद अपने पैरों पर खड़े हैं या अच्छा काम कर रहे है, उन लाभुकों को प्रेरणा के तौर पर लोन मेले में अवश्य आमंत्रित करे। ऐसे मेलों के माध्यम से बैंकों को और अधिक कार्य करने की जरूरत है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऋण देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने देवघर जिले को पी0एम0ई0जी0पी0, मुद्रा लोन के तहत तरुण, किशोर एवं शिशु लोन हेतु प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली गयी। साथ हीं उन आवेदनों का सत्यापन, आवेदकों का प्रक्षिक्षण एवं उसके उपरांत उनकी सूची जारी करने पर क्या कार्य किये जा रहे हैं तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कितने आवेदकों का चयन किया गया है आदि बातों की जानकारी ली गई एवं निदेशित किया गया कि लक्ष्य को ससमय प्राप्त करें, ताकि जिले का नाम रौशन हो सके और हमारा जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो पाए। बैठक में उपरोक्त के अलावे एल0डी0एम0, सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।