अखिलेश यादव और मेनका गांधी का नामांकन आज

अखिलेश यादव और मेनका गांधी का नामांकन आज

News agency : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए गुरुवार 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 38 और कर्नाटक की 14 सीटें हैं, इसके अलावा यूपी की 8 सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है। वहीं, कई दिग्गज नेता आज अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुलतानपुर से और सपा नेता पूनम सिंहा लखनऊ से पर्चा दाखिल करेंगी। पीएम मोदी आज गुजरात, कर्नाटक और केरल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देश की जनता से मतदान करने की अपील की है, उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की है कि वो वोट आज जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना अहम योगदान निभाए।

Related posts

Leave a Comment