भारतीय वायुसेना के मिराज फाइटर जेट ने पाकिस्तानी हुक्मरानों, वहां की फौज और आतंकियों को बता दिया कि खौफ क्या होता है? भारत का धैर्य टूटा तो अंजाम क्या हो सकता है? 21 मिनट में ही 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने PoK और पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर को तबाह कर दिया और आतंकियों के कुल 13 ठिकानों को खाक में मिला दिया.
कैसे तबाह हुआ आतंक का गढ़?
आगरा और बरेली एयरबेस से मंगलवार सुबह करीब तीन बजे अंधेरे में 12 मिराज 2000 विमानों ने उड़ान भरी…इन फाइटर जेट्स में लेज़र गाइडेड करीब 1000 किलो बम थे. ठीक इसी वक्त बठिंडा से एक वॉर्निंग जेट उड़ान भरता है. कुछ मिनटों के अंदर ही आगरा एयरबेस से एक री-फ्यूलिंग टैंकर यानी आसमान में ही विमानों में ईंधन भरनेवाला विमान उड़ा.
एक के बाद एक हुआ आतंक का खात्मा
3 एयरबेस से उड़ान भरने के बाद सभी विमान तेजी से पहले से तय मंजिल की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं. एलओसी के करीब पहुंचते ही 12 मिराज चार-चार की टुकड़ी में तीन हिस्सों में बट जाते हैं, एक टीम बालाकोट का रुख करती है. दूसरी पाक अधिकृत कश्मीर के चकोटी इलाके का और तीसरी मुजफ्फराबाद का.
सुबह 3:45 बजे करीब पहली टुकड़ी बालाकोट की तरफ बढ़ी, बालाकोट के आतंकवादी कैम्प में वायु सेना ने छह टारगेट तय किए थे. इनमें से हर एक पर बम गिराए गए, इसमें से सबसे बड़ा निशाना जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर अल्फा-3 था.
हमले में जैश ए मोहम्मद का अल्फा-3 बुरी तरह से तबाह हो गया, जैश के टॉप कमांडर मसूद अहजर का छोटा भाई मौलाना तल्हा रौफ, मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर, मसूद अजहर का साला युसूफ अजहर खान और बालाकोट कैंप का कमांडर मौलाना अमार वायुसेना के निशाने पर थे.
लड़ाकू विमानों ने इलाके आतंकी अड्डों का नामों-निशान मिटा दिया. 21 मिनट के शौर्य में वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें केल, शारदी, दुधनियाल, अठमुकाम, जूरा, लीपा, पछीबन चाम, काहुता, कोटली, लैंजोट, निकियाल, खुरेटा और मंधौर शामिल हैं.
भारतीय वायुसेना के विमान LoC से करीब 70 किलोमीटर भीतर तक गए और आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया. जिसमें पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गया.
जिस वक्त हमारे पराक्रमी योद्धा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर रूम में पल-पल की हरकत पर नजर जमाए हुए थे. पीएम के साथ साथ एनएसए अजित डोवाल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धानोआ भी थे.