बीजापुर के करेगुट्टा पहाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, माओवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

क्राइम संवाददाता द्वारा बीजापुर : बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। यह अभियान तेलंगाना की सीमा के पास, उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में चल रहा है। पिछले 30 घंटों से चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है और कई नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन का मकसद इलाके में माओवादी नेटवर्क को कमजोर करना और शांति बहाल करना है। बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान है। सूत्रों के अनुसार नक्सली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए सुरक्षा बल सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक 100 से ज्यादा आईईडी मिल चुके हैं। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए ये विस्फोटक लगाए थे। फिलहाल इलाके में बारूदी सुरंगों को हटाने का काम चल रहा है। ऑपरेशन का मुख्य केंद्र करेगुट्टा पहाड़ है। यह जगह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है। खुफिया जानकारी मिली है कि इस इलाके में माओवादियों के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। सुरक्षा बल ड्रोन और सैटेलाइट से इलाके पर लगातार नजर रख रहे हैं। इस अभियान में कई सुरक्षा बल शामिल हैं। सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, और कई फोर्स मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से सी-60 कमांडो भी इस ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं। भारी संख्या में जवान माओवादियों का सफाया करने में लगे हुए हैं। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों से हजारों जवान इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं। सुरक्षा बलों का लक्ष्य है कि माओवादियों के नेटवर्क को कमजोर किया जाए और इलाके में शांति लाई जाए। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment