
क्राइम संवाददाता द्वारा /रांची: जमशेदपुर के एमजीएम थानांतर्गत रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ज्योति महतो की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई. उन पर स्वास्थ्य केंद्र में अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. गंभीर स्थिति में ज्योति महतो को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ज्योति महतो की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ज्योति स्वास्थ्य विभाग की कर्मी थी. उनकी मौत से पूरा विभाग मर्माहत है. विभाग हर हाल में इस घटना में शामिल अपराधियों को सजा दिलाएगा. वहीं जो भी संभव होगा, ज्योति के परिजनों को मदद पहुंचाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 18 अप्रैल की सुबह जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति महतो के ऊपर स्वास्थ्य केंद्र में ही हमला किया गया था. जिसमें जयोति महतो गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. उन्हें गंभीर स्थिति में एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएम भेज दिया. स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर ज्योति को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच से रांची के मेडिका हॉस्पिटल लाया गया था. सिर में तीन जगह गंभीर चोटें आने की वजह से ज्योति की स्थिति लगातार क्रिटिकल बनीं हुई थी और तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) ज्योति कुमारी महतो की इलाज के दौरान मौत की जानकारी देते हुए इरफान अंसारी ने बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उनकी जान चली गई.इस घटना के संबंध में आज झारखंड कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स संगठन की स्टेट प्रेसिडेंट सोनी प्रसाद और जनरल चीफ सच्चिदानंद कुमार ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और पीड़िता के परिवार के लिए न्याय व सहायता की मांग की.
पूर्व विधायक और झामुमो नेता कुणाल षारंगी की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतक सीएचओ के परिजन को हर संभव मदद दी जाएगी. जो भी इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है. स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार इस मामले में पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्रवाई सुनिश्चित करेगी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना ना हो