पटना । बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों पर दाग हैं। तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 82 में से 29 प्रत्याशियों पर किसी न किसी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज है। इनमें 25 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। तीसरे चरण में बिहार के अररिया, झंझारपुर, खगडिय़ा, मधेपुरा और सुपौल संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है।
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के वक्त दिए गए शपथ-पत्रों का विश्लेषण कर बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 35 फीसद प्रत्याशी दागदार हैं। इनमें राष्ट्रीय जनतादल (राजद), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), जन अधिकार पार्टी (जाप) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) आदि के प्रत्याशी शामिल हैं।
मधेपुरा: पप्पू पर 31, शरद पर तीन मामले दर्ज
इनमें मधेपुरा में आपराधिक छवि के सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां से चुनाव लड़ रहे जन अधिकार पार्टी (जाप) के उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर 31 मुकदमे दर्ज हैं। राजद प्रत्याशी शरद यादव पर तीन और जदयू के दिनेशचंद्र यादव पर एक मामला दर्ज है।
खगडि़या: मुकेश पर चार तो कैसर पर एक मुकदमा
खगडिय़ा संसदीय क्षेत्र के पांच प्रत्याशी दागी हैं। लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर पर एक और महागठबंधन की ओर से वीआइपी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश सहनी पर चार मुकदमे दर्ज हैं। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नागेंद्र सिंह त्यागी पर सर्वाधिक सात मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त निर्दलीय परमानंद सिंह पर तीन और आदर्श मिथिला पार्टी के उमेश चंद भारती पर एक मुकदमा है।
अररिया: सरफराज पर छह मुकदमे, प्रदीप पर तीन मामले दर्ज
अररिया में राजद के सरफराज आलम पर छह और भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह पर तीन मामले दर्ज हैं। निर्दलीय शाहीन परवीन, अब्दुल बाहिर और मो. मतीन पर भी एक-एक मुकदमा है। यहां बहुजन मुक्ति पार्टी के ताराचंद पासवान और बिहार लोक निर्माण दल के सुदामा सिंह पर भी दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।
झंझारपुर: राजद प्रत्याशी पर दो तो जदयू प्रत्याशी पर एक मुकदमा
झंझारपुर के राजद प्रत्याशी गुलाब यादव पर दो और जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल पर एक मामला दर्ज है। निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश पोद्दार पर तीन, गणपति झा पर दो और बब्लू गुप्ता पर एक मुकदमा दर्ज है। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के गंगा प्रसाद यादव और एसएचएस पार्टी के रामानंद ठाकुर पर भी एक-एक मुकदमा है।
सुपौल: रंजीता रंजन पांच तो कामत दो मामलों में आरोपी
सुपौल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी रंजीता रंजन पर पांच और जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत पर दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावे राष्ट्रवादी जनता पार्टी के कृष्णदेव मंडल, हिंद साम्राज्य पार्टी के आनंद पाठक, जन अधिकार पार्टी के सत्यनारायण मेहता पर एक-एक मामला दर्ज है। निर्दलीय दिनेश प्रसाद यादव और वंचित समाज पार्टी के प्रमोद कुमार निराला पर तीन-तीन मुकदमे हैं।