
संवाददाता द्वारा
राजनांदगांव : शहर के नाहिद अख्तर और गुलरेज खान ने देश का नाम रोशन किया है. 22 से 28 अप्रैल तक दुबई में इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जहां राजनांदगांव के दोनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने केटेगिरी में पावरलिफ्टिंग गेम खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता है।
दुबई में पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप : इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग देशों के 100 खिलाड़ी पहुंचे थे. जिन्हें परस्त करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. चैंपियनशिप अपने नाम करने के बाद जब दोनों खिलाड़ी राजनांदगांव पहुंचे तो इनका भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने उनकी जीत पर बधाइयां दी।
साल 2021 से शुरू की तैयारी : पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी नाहिद अख्तर ने बताया कि साल 2021 से उन्होंने पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारी करनी शुरू कर दी थी. पहले दल्ली राजहरा में खेला, उसके बाल साल 2024 में जम्मू कश्मीर में खेलने के बाद उनका सलेक्शन दुबई चैंपियनशिप के लिए हुआ. 26 अप्रैल को दुबई में चैंपियशिप हुआ. अलग देश के 100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे.
गुलरेज खान ने बताया कि पावरलिफ्टिंग में तीन एक्सरसाइज होते हैं. तीनों में जो हाइस्ट होते हैं उसे सेलक्ट कर उसका टोटल किया जाता है. उसके बेसिस पर इसे डिसाइड किया जाता है. अपने वेट केटेगिरी में 430 किलो उठाया था. वहां नाइजीरिया, यूएई और श्रीलंका के भी खिलाड़ी थे. अलग अलग देशों से अलग अलग खिलाड़ी आए थे।