
विशेष प्रतिनिधि द्वारा
धनबाद : कांग्रेस के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. लोहे के रॉड और हेलमेट से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया. कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर भी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष के पुत्र और भाई ने रॉड से हमला कर दिया. उनके कैमरे तोड़ दिये. पत्रकार पर हमले से पत्रकार संघ आक्रोशित हो गया. इसके बाद धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा और पार्टी के एक अन्य गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने घंटों जामकर बवाल काटा. देखते ही देखते रणधीर वर्मा चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा के पुत्र और भाई ने दूसरे पक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता पर लोहे के रॉड और पाइप से हमला कर दिया. कार्यकारी अध्यक्ष के बेटे और भाई से बचने के लिए दूसरे गुट के कांग्रेसी नेता गांधी सेवा सदन में घुस गये. कार्यकारी अध्यक्ष के लोग यहां भी रॉड लेकर आ गये. अंदर में उन पर हमला करने लगे.कवरेज करने के दौरान पत्रकार पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. कैमरा को तोड़ दिये गये. इसमें एक मीडियाकर्मी घायल हो गया. कार्यकारी अध्यक्ष के गुर्गे यहीं नहीं रुके. फिर से रणधीर वर्मा चौक पर दूसरे गुट से मारपीट करने लगे. लगातार हमला करते रहे. हेलमेट से भी एक-दूसरे पर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं की मारपीट से आम लोदग भयभीत हो गये. कांग्रेस नेताओं की आपस में मारपीट और पत्रकारों पर हमला होता देख रणधीर वर्मा चौक पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी मामले को शांत पहुंचे, लेकिन रॉड लेकर कार्यकारी अध्यक्ष के लोग उपद्रव मचाते रहे। इधर, पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार संघ में भारी आक्रोश है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन पत्रकार संघ को दिया है। कांग्रेस नेता नवनीत नीरज कुमार ने पार्टी के दो गुटों में मारपीट, हंगामा पर खेद प्रकट किया है. पत्रकार पर किये गये हमले के लिए भी उन्होंने माफी मांगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो गुट रणधीर वर्मा चौक पर मारपीट कर रहे थे. समझाने का प्रयास किया गया, तो दोनों गुट और उग्र हो गये. पुलिस ने कहा है मामले में तत्काल कार्रवाई होगी. जो लोग भी हंगामा, मारपीट करने में शामिल थे, उन सभी को खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इधर रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस के नेता आपस में ही भिड़ गए थे. आरोप है कि न्यूज कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों पर कांग्रेसी नेताओं ने हमला बोल दिया. इस हमले के विरोध में तमाम पत्रकार संगठनों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. पूरे मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की गई है। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि कल की घटना काफी निंदनीय है. कल की घटना से पूरे पत्रकार समाज में गुस्सा है. इस सिलसिले में आरोपियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. प्रशासन के द्वारा उस दौरान ली गई वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की जरूरत है. नामजद आरोपियों की यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की जरूरत है। झरिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी बंटी जायसवाल ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना भविष्य में कभी ना घटे इसके जिम्मेदारी प्रशासन को लेना चाहिए. इसके साथ ही बंटी जायसवाल ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा जैसे नेताओं के कारण ही कांग्रेस पार्टी का हर जगह सफाया हो रहा है. कांग्रेस निहत्थे पत्रकारों पर हमला कर रही है. ऐसे नेता कांग्रेस को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं.कांग्रेस ने झारखंड में मिलकर सरकार बनाई है. अगर कांग्रेस की खुद की सरकार बनती तो यह फिर क्या करते यह सोचने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी को अविलंब पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो शनिवार को जिला समाहरणालय में सभी पत्रकार धरना देंगे. अगर फिर भी कार्रवाई नहीं होती तो 20 तारीख को भूख हड़ताल पर जाने को तैयार हैं। दो दिनों पूर्व धनबाद में पत्रकारों पर हमला हुआ था. इस हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आ गया है. ऐसे में इस हमले का विरोध भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को गिरिडीह में पत्रकारों ने इस हमले का विरोध किया और हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग रखी. साथ ही साथ पत्रकार सुरक्षा कानून को भी लागू करने की मांग रखी गई.यहां विरोध का नेतृत्व कर रहे गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले गिरिडीह में पत्रकार पर जानलेवा हमला किया जाना, फिर धनबाद में हमला होना यह बता रहा है कि पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए। प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि इस तरह का हमला लोकतंत्र पर हमला है. सूबे की सत्ता में शामिल कांग्रेस के लोगों के द्वारा इस तरह का हमला किया गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को भी कार्रवाई करनी चाहिए थी। इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल, अविनाश प्रसाद, सूरज सिन्हा, प्रवीण राय, अमरनाथ सिन्हा, प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील मंथन शर्मा, विनोद शर्मा, मिथिलेश सिंह, चांद, श्रीकांत सिंह, संदीप, योगेश, पप्पू सिंह, बिनोद कुमार, सुरेंद्र यादव, लोकेश, नमन समेत कई पत्रकार मौजूद थे। दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी पूरी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि धनबाद की घटना निंदनीय है और वैसे भी मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने की कांग्रेस की पुरानी आदत रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही चाहती है कि इस प्रकार की खबरों को कैसे दबाया जाए.