झारखंड: सरायकेला खरसावां में IED विस्‍फोट, जगुआर पुलिस और कोबरा बटालियन के 11 जवान घायल

सरायकेलाः झारखंड के सरायकेला में मंगलवार तड़के नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ और जगुआर पुलिस के 11 जवान घायल हो गए. धमाके में घायल सभी जवानों को एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया . सरायकेला के कुचाई व खरसावां के सीमावर्ती इलाके में रायसिंदरी के जंगल में विस्फोट तड़के 4:53 बजे हुआ. चपेट में आने से 209 कोबरा के आठ जवान और राज्य पुलिस के तीन जवान घायल हो गए. सभी जवान गस्ती पर निकले हुए थे. बताया जाता है कि दोनों टुकडि़यों के जवान विशेष ऑपरेशन पर थे और विस्‍फोट की चपेट में आ गए. धमाके में घायल सभी जवानों को एयरलिफ्ट करके सुबह 6:52 बजे रांची लाया गया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इस दौरान घने जंगल का लाभ उठा कर नक्सली भाग निकले. अधिकारियों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आईईडी को कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखा गया था. उन्होंने बताया कि कोबरा के आठ और राज्य पुलिस के तीन घायल जवानों को विमान के जरिए राज्य की राजधानी रांची लाया गया.  उन्होंने बताया कि संयुक्त दल का नेतृत्व कोबरा की 209वीं बटालियन कर रही थी. झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने आईईडी बमों को चुनाव को प्रभावित करने के लिए लगाया गया था. आज जांच के दौरान फट गया. कहा कि 11 जवानों में से तीन की हालत नाजुक है. 

  धमाके में घायल सभी जवानों को एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया . 

Related posts

Leave a Comment