टाइम मैगजीन की टाइमिंग को लेकर उठे सवाल

टाइम मैगजीन की टाइमिंग को लेकर उठे सवाल

News Agency : दुनिया के तमाम विकसित देशों में एक खास तरह का गुण नेताओं के अंदर नजर आता है। राजनीतिक लाभ लेने या फिर चुनावी जीत हासिल करने के लिए वो घरेलू स्तर पर आपस में कितना भी लड़ रहे हो लेकिन जब मुद्दा राष्ट्रीय सम्मान का आता है, सुरक्षा और स्वाभिमान का आता है तो तमाम राजनीतिक दल और उनके नेता एक साथ खड़े नजर आते हैं, एक ही सुर में बोलते नजर आते हैं। अफसोसजनक कहे या दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन भारतीय नेताओं में इस गुण का ज्यादातर अभाव ही पाया जाता है।

इस बार किस्सा अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगजीन का है जिसने ठीक लोकसभा चुनाव के बीच भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से अपने कवर पेज पर जगह दे दी है। इससे पहले twenty15 में भी टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी पर कवर स्टोरी की थी। लेकिन वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है। 2015 में स्टोरी का नाम रखा गया था- Why Modi Matters और 2019 की कवर स्टोरी को शीर्षक दिया गया है– India’s Divider In Chief – जिसका मतलब होता है – भारत को बांटने वाला प्रमुख व्यक्ति। पत्रकार आतिश तसीर ने इस स्टोरी को लिखा है। अब जरा टाइम मैगजीन की टाइमिंग पर गौर कीजिए ।

भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। दो चरणों का अहम चुनाव होना अभी बाकी है जहां सत्ताधारी पार्टी का बहुत कुछ दांव पर लगा है । इस बीच खबर आती है कि अमेरिका की जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने मई के अपने नवीनतम अंक के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी पर कवर स्टोरी की है। मैगजीन के कवर पर नरेंद्र मोदी की इलस्ट्रेटेड तस्वीर लगा कर साथ में लिखा गया है – India’s Divider In Chief । इस मैगजीन को छप कर बाजार में 20 मई को आना है और उससे एक दिन पहले यानी nineteen मई को भारत में सभी चरणों के लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके होंगे। शायद इसलिए छठे चरण के चुनाव से दो दिन पहले ही इस कवर स्टोरी को सार्वजनिक कर दिया गया ।

Related posts

Leave a Comment