News Agency : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह रविवार को गुरदासपुर के बटाला में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार सुनील जाखड़ सेवा भावना से काम करते हैं, मुझे मंच से कहते खुशी हो रही है कि सुनील जाखड़ पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। अमरिंदर सिंह ने बटाला में सनी देओल पर निशाना साधा, कहा कि आंधी आई लेकिन आप सभी पंडाल में मौजूद रहे, यहीं पंजाब के लोगों का उनसे सच्चा प्रेम है। गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल को अहंकारी बताते हुए कैप्टन ने कहा कि सनी को अपने हलके की कोई फिक्र नहीं बल्कि वे अन्य प्रदेशों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे है, जो उनके अहंकार की निशानी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सनी एक्टर हैं, आप उनके साथ सेल्फी खिंचवाओ पर वोट कांग्रेस को दो। सिंह ने कहा कि चाहे पूरा देओल परिवार चुनाव प्रचार के लिए आ जाए, कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जाखड़ के प्रचार के लिए भोआ रवाना होने से पहले गुरु नगरी में पत्रकारों की सवाल पर सीएम ने कहा कि सनी देओल गुरदासपुर में अपना चेहरा दिखाने के लिए आए हैं। चुनाव समाप्त के बाद लौट जाएंगे।
सेल्फी सनी से लें, पर वोट कांग्रेस को दें: कैप्टन अमरिंदर सिंह
