
मेष- चोट से बचेंगे, किसी को धन उधार ना दें, चावल का दान करें.

वृषभ- नौकरी में बदलाव होगा, पुराने दोस्त से बात बिगड़ेगी, दौड़ भाग खत्म होगी.

मिथुन- बड़े लोगों का साथ मिलेगा, परिवार में झगड़ा ना करें, शाम को घूमने जाएंगे.

कर्क- नए बिजनेस में निवेश करें, वाहन चलाने में सावधानी बरतें, मान सम्मान प्राप्त होगा.

सिंह- शाम तक शुभ सूचना मिलेगी, उधार दिया हुआ धन मिलेगा, संतान प्राप्ति का योग कम है.

कन्या– बिजनेस में सफलता मिलेगी, अचानक धन हानि का योग है, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

तुला- नई प्रॉपर्टी ना खरीदें, संतान पक्ष से खुशी मिलेगी, परिवार में समय बिताएं.

वृश्चिक- लंबी यात्रा टल सकती है, प्रेम में सफलता मिलेगी, गुस्से पर काबू रखें.

धनु- आलस भरा दिन रहेगा, संतान प्राप्ति का योग है, धन खर्च कम होगा.

मकर- घर की सफाई पर ध्यान दें, भाई की सलाह जरूर लें, रिश्तों में लापरवाही ना करें.

कुंभ- धन किसी को ना दें, नौकरी में समस्या हो सकती है, बुजुर्गों की सलाह लें.

मीन- सेहत में सुधार होगा, पिता की सलाह जरूर लें, संबंधों में दरार आएगी.