News Agency : फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोमवार को बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए। स्वरा ने कहा कि प्रज्ञा का एक प्रमुख पार्टी से चुनाव में होना कोई स्वस्थ परंपरा नहीं है, ये एक तरह से हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है। स्वरा ने कहा कि बतौर हिन्दू मुझे से अपनी आस्था पर हमला लगता है कि धर्म के नाम पर ऐसी गंभीर मामले की आरोपी को चुनाव लड़ाया जा रहा है। स्वरा ने भोपाल में ये बातें कहीं, जहां वो एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची थीं। भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से प्रज्ञा को टिकट दिया है। प्रज्ञा पर बम विस्फोट के मामले में मुकदमा चल रहा है और वो कई सालों तक जेल में रह चुकी हैं। स्वरा ने कहा कि यहां एक आतंक के आरोपी को प्रत्याशी बनाया गया है, ये कोई पाकेटमारी का आरोप नहीं है, ये बेहद गंभीर किस्म का आरोप है। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भगवा चोला पहनकर हिन्दू धर्म का अपमान कर रही हैं। ऐसे कोई साध्वी नहीं बन सकती, स्वरा ने कहा कि मैं भगवा साड़ी पहन लूं तो क्या साध्वी हो जाऊंगी।स्वरा भास्कर ने यहां कहा, आतंकवादी हमला हिंदू, मुसलमान, क्रिश्चियन, बुद्धिस्ट, यहूदी कोई भी कर सकते हैं तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन आतंकवादी का धर्म होता है। प्रज्ञा ठाकुर अगर अपने आपको हिंदू मान रही हैं तो वह हिंदू आतंकवाद आरोपी हैं। स्वरा भास्कर ने यहां कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के मुकाबले कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह एक सीनियर नेता हैं और वही सीट पर सही कैंडिडेट हैं।
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोमवार को बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए। स्वरा ने कहा कि प्रज्ञा का एक प्रमुख पार्टी से चुनाव में होना कोई स्वस्थ परंपरा नहीं है, ये एक तरह से हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है। स्वरा ने कहा कि बतौर हिन्दू मुझे से अपनी आस्था पर हमला लगता है कि धर्म के नाम पर ऐसी गंभीर मामले की आरोपी को चुनाव लड़ाया जा रहा है। स्वरा ने भोपाल में ये बातें कहीं, जहां वो एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची थीं। भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से प्रज्ञा को टिकट दिया है। प्रज्ञा पर बम विस्फोट के मामले में मुकदमा चल रहा है और वो कई सालों तक जेल में रह चुकी हैं। स्वरा ने कहा कि यहां एक आतंक के आरोपी को प्रत्याशी बनाया गया है, ये कोई पाकेटमारी का आरोप नहीं है, ये बेहद गंभीर किस्म का आरोप है। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भगवा चोला पहनकर हिन्दू धर्म का अपमान कर रही हैं। ऐसे कोई साध्वी नहीं बन सकती, स्वरा ने कहा कि मैं भगवा साड़ी पहन लूं तो क्या साध्वी हो जाऊंगी।स्वरा भास्कर ने यहां कहा, आतंकवादी हमला हिंदू, मुसलमान, क्रिश्चियन, बुद्धिस्ट, यहूदी कोई भी कर सकते हैं तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन आतंकवादी का धर्म होता है। प्रज्ञा ठाकुर अगर अपने आपको हिंदू मान रही हैं तो वह हिंदू आतंकवाद आरोपी हैं। स्वरा भास्कर ने यहां कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के मुकाबले कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह एक सीनियर नेता हैं और वही सीट पर सही कैंडिडेट हैं।