News Agency : यह ड्रिंक बड़ों का ही नही बच्चों का भी मन मोह लेगी और उस पुरानी शरबत की घिसी पिटी कहानी से भी आपको छुटकारा मिलेगा । यह रेसिपी आपको सभी के बीच स्मार्ट भी बना देगी और आपको गर्मियों में कुछ अलग भी मिल जाएगा । आज हम बात कर रहे हैं फ्लेवर्ड आइस टी के बारे में ।
टी बैग – 4 टी बैग या
चाय की पत्ती – 2 चम्मच
नींबू का रस – two चम्मच
पानी- 1½ कप
बर्फ :- इच्छानुसार , चीनी इच्छानुसार
बनाने की विधि :- एक पैन ले लीजिये और उसमें पानी को उबालने के लिए रख दीजिये अब उसमें चाय पट्टी और चीनी डाल दीजिये । यदि आप किसी भी तरह के फ्लेवर वाले टी बेग का उपयोग कर रहे हैं तो आप उसको भी गरम पानी में डाल दीजिये । जब पानी भूरा होने लगे तो गैस बंद कर उस पानी को छान लीजिये । अब पानी को ठंडा कर फ्रिज में रख दीजिये । अब ग्लास में डाल कर उसमें आइस क्यूब्स डाल कर उसको पुदीने के पत्ते के साथ सर्व करें ।