News Agency : बिहार में तीन चरणों में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है. 29 अप्रैल को चौथे चरण में 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोट डाले जाएंगे. ये सीटें मिथिला और मध्य बिहार के क्षेत्रों में आती हैं. इस चरण में एनडीए, महागठबंधन और अन्य दलों के दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला वोटर करेंगे. 5 सीटों के लिए कुल 66 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2014 में इन पांचों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीते थे लेकिन इस बार महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है.
इस चरण में बीजेपी के गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू के ललन सिंह, सीपीआई के कन्हैया कुमार, आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी और एलजेपी के रामचंद्र पासवान जैसे दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर अच्छी वोटिंग हुई थी. उजियारपुर में 60.2 %, दरभंगा में 55.4, समस्तीपुर में 57.3, मुंगेर में 53.1 और बेगूसराय में 60.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार दिग्गजों के अलावा कई सीटों पर बाहुबलियों के दम की भी परीक्षा है.